केरल के कोच्चि में पुलिस ने ड्रग्स रखने वाले एक दम्पत्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपनी अलमारी में ड्रग्स छुपाया हुआ था। गिरफ्तार किए गए दम्पत्ति का नाम फ्रांसिस जेवियर और मारिया तीस्मा है। इन दोनों ने अपनी अलमारी में आइसक्रीम के भीतर MDMA ड्रग छुपा रखी थी।
पुलिस ने दोनों के पास से 20 ग्राम MDMA बरामद की है। पुलिस को यह बरामदगी एक मुखबिर की सूचना के बाद हुई है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों को रिमांड कर पर भेज दिया है।
MDMA एक सिंथेटिक ड्रग है और दुनिया भर में इसकी काफी तस्करी होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग की कीमत करोड़ों में होती है।