Friday, January 3, 2025

कोहली-राहुल-जायसवाल-गिल… सबसे ज्यादा रन बनाए बॉलर बुमराह ने: टीम इंडिया की बैटिंग फुस्स

पर्थ में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पाँचवें टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने निराश किया। विराट कोहली (17), केएल राहुल (4), और यशस्वी जायसवाल (10) जैसे दिग्गज बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। शुभमन गिल ने 20 रन बनाए, जबकि मध्यक्रम में वाशिंगटन सुंदर (14) और नीतीश रेड्डी (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।

ऋषभ पंत (40) और रविंद्र जडेजा (26) ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन पूरी टीम 72.2 ओवर में सिर्फ 185 रन पर सिमट गई। हैरानी की बात यह रही कि भारतीय टॉप बल्लेबाजों से ज्यादा रन तो बतौर गेंदबाज खेलने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह (22) ने बनाए। उन्होंने अपने पीछे बल्लेबाजों के न होने की वजह से तेजी से रन बनाए। 22 रनों की पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.41 का रहा। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

एक्स्ट्रा रन (26) टीम के लिए मददगार साबित हुए, लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी ने टीम को मुश्किल में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह काबू में रखा।

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का स्कोरकार्ड (फोटो साभार: ESPNCricinfo)

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन से फैंस पूरी तरह से निराश दिखे। खासकर बड़े नामों का फ्लॉप शो सवाल खड़े करता है कि क्या भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बदलाव की जरूरत है।