इसी तस्वीर को देखने के बाद कोलकाता के एक वरिष्ठ डॉक्टर इंद्रनील साहा का पोस्ट सामने आया है। अपने पोस्ट में उन्होंने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया कि ढाका के BUET विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पायदान की तरह बिछाया गया। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वो अपने चैंबर में बांग्लादेश के मरीजों नहीं देखेंगे। उन्होंने लिखा- पहले देश आता है, फिर कमाई आती है।
सोशल मीडिया पर वायरल होती फोटो को लेकर बता दें कि ये स्पष्ट नहीं है कि यूनिवर्सिटी ने हकीकत में पायदान के तौर पर तिरंगा लगाया गया है या नहीं