कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पर अब दो और छात्राओं ने संगीन आरोप लगाए हैं। इन छात्राओं ने बताया कि मोनोजीत ने अक्टूबर 2023 में एक कॉलेज पिकनिक के दौरान उनकी सहपाठी और एक सीनियर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। उसने धमकी दी कि शिकायत करने पर कोई गवाह नहीं मिलेगा।
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनोजीत पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 2019 में एक छात्रा के कपड़े फाड़ने और 2022 में कस्बा में एक महिला से मारपीट शामिल है। इसके अलावा, चोरी, हिंसा और तोड़फोड़ के भी आरोप हैं। फिर भी सितंबर 2024 में उसे कॉलेज में नौकरी मिल गई, जिसके पीछे तृणमूल कॉन्ग्रेस के एक स्थानीय विधायक की सिफारिश बताई जा रही है।
मोनोजीत और दो अन्य छात्रों प्रमीत मुखर्जी और जैब अहमद को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छात्रों में डर का माहौल है और वे कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि इतने आरोपों के बावजूद मोनोजीत पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। पुलिस की विशेष जाँच टीम मामले की जाँच कर रही है।