Friday, July 11, 2025

कोलकाता के लॉ कॉलेज में गैंगरेप, यूथ TMC से जुड़ा वकील मोनोजीत मुख्य आरोपित: छात्र और कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तार

कोलकाता के कस्बा इलाके में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 25 जून 2025 की शाम 7:30 से 8:50 बजे के बीच कॉलेज परिसर में हुई। पुलिस ने गुरुवार (26 जून 2025) को तीन आरोपितों – दो छात्रों और एक पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा को गिरफ्तार किया। मोनोजीत कॉलेज में टीएमसी की युवा शाखा का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है और अब अलीपुर कोर्ट में आपराधिक वकील (Criminal Lawyer) है।

पीड़िता ने बताया कि मोनोजीत मिश्रा ने उसे जबरदस्ती जनरेटर रूम में ले जाकर बलात्कार किया, जबकि बाकी दो छात्र बाहर पहरा दे रहे थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मेडिकल जाँच शुरू की है। आरोपितों को शुक्रवार (27 जून 2025) को कोर्ट में पेश किया गया।

बीजेपी नेता अमित मालवीय और प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित होता जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

बता दें कि कुछ समय पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।