कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपित संजय राय ने इस संबंध में कैमरे पर कहा है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है। उसने खुद के निर्दोष होने का दावा किया है। संजय राय ने उसे फंसाने का आरोप कोलकाता पुलिस पर लगाया है।
संजय राय ने यह बातें कोर्ट में कही हैं। संजय राय ने यह भी कहा कि उसे कोलकाता पुलिस की तरफ से चुप रहें की धमकी दी गई है। संजय राय को आरजी कर में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह पुलिस के साथ सिविक वालंटियर के तौर पर काम करता था।
कोलकाता रेप और हत्या मामले की जाँच सीबीआई कर रही है। उसने संजय राय को आरोपित मानते हुए ही चार्जशीट दाखिल की है और साथ ही गैंगरेप की थ्योरी को भी नकारा है। सीबीआई का कहना है कि कई फॉरेंसिक सबूत भी संजय के ही गुनाहगार होने का दावा कर रहे है।