बेंगलुरु में हाल ही में हुए IPL ट्रॉफी समारोह के दौरान मची भगदड़ के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) में बड़ा बदलाव आया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए KSCA के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
यह भगदड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर तब मची जब RCB के सोशल मीडिया इंविटेशन के बाद लाखों की संख्या में लोग जमा हो गए। हालाँकि, स्टेडियम के अंदर समारोह जारी रहा। KSCA ने अपनी सफाई में कहा है कि भीड़ और गेट का प्रबंधन उनकी जिम्मेदारी नहीं थी, बल्कि यह कार्यक्रम के आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड का काम था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने KSCA पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज FIR पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने उन्हें जाँच में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, हाई कोर्ट ने इस दुखद घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से ‘स्टेटस रिपोर्ट’ दाखिल करने को कहा है।