विवादित कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई में FIR दर्ज होने के बाद जमानत याचिका लेकर मद्रास हाईकोर्ट पहुँचा है। अपनी याचिका में उसने कोर्ट से कहा है कि उसकी जान को खतरा है। उसकी याचिका पर सुनवाई 28 मार्च 2025 को ही होनी है।
याचिका में कामरा ने कहा, “मैं विल्लुपुरम (तमिलनाडु) का रहने वाला हूँ। मुंबई वापस आऊँगा तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर लेगी। शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है।” कामरा के वकील ने भी कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं।
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य किया था। इससे गुस्साए शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज की थी। बाद में इसे मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया था। कुणाल कामरा पर IPC की धारा 353(1)(बी), 353(2) (सार्वजनिक शरारत) और 356(2) (मानहानि) पर FIR दर्ज है।