इंग्लैंड की राजधानी लंदन में गुुरुवार (13 फरवरी) को नाइट्सब्रिज के पास स्थित तुर्की दूतावास के बाहर एक शख्स ने मुस्लिमों की दीनी किताब कुरान को जलाने का प्रयास किया। इस दौरान किताब जलाने का प्रयास करने वाले शख्स पर एक एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। कुरान जलाने वाला शख्स का नाम हामित कोस्कुन बताया जा रहा है और वह कुर्द है।
ICYMI: Man burns Quran outside London Turkish Consulate, gets stabbed, spat on and kicked by the knifeman
— RT (@RT_com) February 14, 2025
The demonstrator was rushed to the hospital after the attacker was detained pic.twitter.com/jrO4GZZhzL
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति कुरान में आग लगाकर उसे अपने हाथ में पकड़े हुए है। वाणिज्य दूतावास की के बाहर जलती हुई किताब को लहरा रहा है। इसके बाद वह सड़क पर गिरा हुए था, जिसे एक व्यक्ति अपने पैरों से लगातार मार रहा था। इसके बाद दूसरा व्यक्ति हथियार निकालकर सड़क पर लेटे हुए व्यक्ति पर हमला करता है।
For these reasons, as a Kurdish individual, I say that Islam is a religion of terrorism.
— H.COSKUN (@Coskun78139987) March 6, 2024
बाद में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले पर बात करते हुए कुर्दिश कार्यकर्ता ने कहा, “जब मैं कुरान जला रहा था, तब मुझ पर चाकू से हमला किया गया। एंबुलेंस और पुलिस आ गई।” पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। कुरान की प्रति जलाने वाले हामित कोस्कुन ने पहले भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस्लाम को ‘आतंकवाद का मजहब’ बताया था।