Wednesday, June 18, 2025

लालू के घर की लड़ाई अब सड़क पर आई, अनुष्का के नाम पर टूट गई ‘कृष्ण-अर्जुन’ की जोड़ी: बोले तेजस्वी यादव- हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते, बर्दाश्त नहीं करेंगे

पटना में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासन के बाद तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

तेजस्वी यादव ने कहा, “हम ऐसे काम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं। राजनीतिक और निजी जीवन अलग हैं। तेज प्रताप वयस्क हैं, वे अपने फैसले ले सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह खबर मीडिया से पता चली।

बता दें कि लालू ने तेज प्रताप को पार्टी के साथ ही परिवार से भी अलग कर दिया। यह फैसला तेज प्रताप के अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ फोटो वायरल होने के बाद लिया गया।

गौरतलब है कि साल 2021 में जब लालू परिवार में कलह थी, तब तेज प्रताप ने कहा था कि कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी कोई नहीं तोड़ सकता। लेकिन अब तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि यह जोड़ी टूट चुकी है।