Sunday, November 3, 2024

जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू और उनके दोनों बेटों को दिल्ली की कोर्ट ने दी जमानत, पासपोर्ट जमा कराने को कहा

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में लालू प्रसाद यादव, बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने तीनों को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी और सभी से पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। पेशी के दौरान लालू परिवार एक ही टेबल पर बैठे थे। कोर्ट में समन की तामील करते हुए सभी आरोपित पेश हुए, और जमानत की अर्जी दाखिल की गई।

तेजस्वी यादव ने जमानत मिलने के बाद कहा, “यह पूरा मामला राजनीतिक साजिश है। एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, केस में कोई ठोस आधार नहीं है। हमारी जीत निश्चित है।”

लैंड फॉर जॉब स्कैम 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे की ग्रुप D की नौकरियों के बदले जमीन ली। यह जमीनें लालू परिवार के सदस्यों के नाम ट्रांसफर की गई थीं, बिना किसी सार्वजनिक विज्ञापन के लोगों को रेलवे में नियुक्त किया गया।

इस मामले की जाँच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई कर रही हैं। दोनों एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद ने अपने परिवार के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करवाई। चार्जशीट में 11 आरोपितों में से 3 की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने इस घोटाले से जुड़े 8 अन्य आरोपितों को भी समन जारी किया था, और अब इन सभी को जमानत मिल चुकी है।