प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता जीन हॅकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अरकावा का निधन हो गया है। दोनों अमेरिका के न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाए गए। उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी मरा हुआ मिला। जीन 95 साल के थे, जबकि बेट्सी की उम्र 63 साल थी। स्थानीय शेरिफ अदन मेंडोज़ा ने इसकी पुष्टि की और बताया कि मामला जाँच के अधीन है। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा नहीं लगता कि किसी ने उनकी हत्या की हो।
हालाँकि मौत का कारण और समय अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शेरिफ ने बताया कि पुलिस शुरुआती जाँच कर रही है और सर्च वारंट का इंतज़ार कर रही है। जीन हॅकमैन ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्हें दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे – एक फिल्म ‘द फ्रेंच कनेक्शन’ के लिए बेस्ट एक्टर का और दूसरा ‘अनफॉरगिवेन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का। वो पिछले काफी समय से एक्टिंग से दूर थे।
उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं और उनकी बेहतरीन एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। अभी परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है।