Thursday, March 13, 2025

ओडिशा में भिड़े विधायक, विधानसभा में ही हाथापाई: माँझी सरकार का आदेश- पत्रकार अंदर ना ले जाएँ मोबाइल, फोटो-वीडियो लेने पर रोक

ओडिशा विधानसभा के अंदर मंगलवार (11 मार्च, 2025) को विधायकों ने मारपीट कर दी। अलग-अलग पार्टियों के विधायक एक-दूसरे को पीटते और अभद्र व्यवहार करते देखे गए। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। उन्हें समाचार टीवी चैनल ने भी प्रसारित कर दिया। विधायकों के व्यवहार की आलोचना हुई है।

इस घटना के बाद, मोहन माझी सरकार ने पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को विधानसभा हॉल की गैलरी के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। मोबाइल बैन के आदेश के बाद ओडिया पत्रकारों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

सरकार ने कुछ देर बाद यह निर्णय वापस ले लिया। हालाँकि, इसमें भी एक शर्त लगा दी गई। सरकार ने पत्रकारों पत्रकार अपने फोन ले जा सकते हैं, लेकिन उन्हें विधानसभा के अंदर फोटो लेने या वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं होगी।

मंगलवार, 11 मार्च को भाजपा विधायक जय नारायण मिश्रा और कॉन्ग्रेस विधायक तारा प्रसाद बहिनीपति के बीच झगड़ा होते देखा गया था। कॉन्ग्रेस और भाजपा के विधायकों को विधानसभा के अंदर एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते देखा गया। बाद में स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने की कोशिश करने के लिए कॉन्ग्रेस विधायक बहिनीपति को निलंबित कर दिया गया।