Saturday, March 22, 2025

लश्कर आतंकी सलमान रहमान को रवांडा से भारत लेकर आई NIA, बेंगलुरु में दहशत फैलाने के लिए मुहैया कराए थे हथियार और विस्फोटक

भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर अफ्रीकी देश रवांडा भागने वाले इस्लामी आतंकी सलमान रहमान खान को CBI-NIA ने प्रत्यर्पित करवाने में सफलता पाई है। रवांडा ने उसे बुधवार (27 नवम्बर, 2024) को भारतीय एजेंसी को सौंप दिया। उसे अब भारत लाया गया है।

सलमान रहमान खान बेंगलुरु में काम करने वाले आतंकी संगठनों को पैसा और हथियार देता था। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। POCSO के मामले में बंद होने के दौरान जेल में ही एक आतंकी सरगना ने उसका ब्रेनवाश किया था। इसके बाद बाहर निकल कर आतंकी बन गया और लश्कर में शामिल हो गया।

पुलिस ने इसके बाद जेल हथियार बरामद कर जाँच की तो उसका नाम सामने आया। इसके बाद वह रवांडा भाग गया। इस मामले को बाद में NIA ने अपने हाथ में ले लिया। सलमान रहमान खान के खिलाफ इंटरपोल से नोटिस जारी करवाया गया और रवांडा की एजेंसियों की मदद से उसको गिरफ्तार कर लिया गया।