भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर अफ्रीकी देश रवांडा भागने वाले इस्लामी आतंकी सलमान रहमान खान को CBI-NIA ने प्रत्यर्पित करवाने में सफलता पाई है। रवांडा ने उसे बुधवार (27 नवम्बर, 2024) को भारतीय एजेंसी को सौंप दिया। उसे अब भारत लाया गया है।
सलमान रहमान खान बेंगलुरु में काम करने वाले आतंकी संगठनों को पैसा और हथियार देता था। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। POCSO के मामले में बंद होने के दौरान जेल में ही एक आतंकी सरगना ने उसका ब्रेनवाश किया था। इसके बाद बाहर निकल कर आतंकी बन गया और लश्कर में शामिल हो गया।
In the framework of international cooperation in fighting cross-border crime, today, 27th Nov 2024, Rwanda has extradited Mr. Salman KHAN alias Salma (30 years) wanted by the Government of India for his association with a Terrorist group operating on its territory.
— Rwanda Investigation Bureau (@RIB_Rw) November 27, 2024
The suspect… pic.twitter.com/9WYbVtUMMR
पुलिस ने इसके बाद जेल हथियार बरामद कर जाँच की तो उसका नाम सामने आया। इसके बाद वह रवांडा भाग गया। इस मामले को बाद में NIA ने अपने हाथ में ले लिया। सलमान रहमान खान के खिलाफ इंटरपोल से नोटिस जारी करवाया गया और रवांडा की एजेंसियों की मदद से उसको गिरफ्तार कर लिया गया।