Saturday, December 28, 2024

अरविंद केजरीवाल की ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर दिल्ली के LG ने दिए जाँच के आदेश, निजी डेटा इकट्ठा के आरोप: मंत्रालय ने दी थी लोगों को सतर्क रहने की सलाह

दिल्ली की ‘महिला सम्मान योजना’ में महिलाओं को ₹2100 देने की घोषणा की गई थी, जिसे लेकर एलजी ने जाँच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में उपराज्यपाल (एलजी) सचिवालय ने आरोप लगाया है कि इस योजना के नाम पर निजी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। एलजी ने डिविजनल कमिश्नर को इस मामले की जाँच के आदेश दिए हैं और पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई के लिए कहा है।

दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को तीन अलग-अलग नोट भेजे हैं। ये नोट कॉन्ग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा से उम्मीदवार द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल से विशेष शिकायतों के साथ मुलाकात के बाद भेजे गए हैं।

कॉन्ग्रेस नेता ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर शिकायतें की थीं, जिनमें दिल्ली में कॉन्ग्रेस उम्मीदवारों के घरों पर पंजाब के खुफिया अधिकारियों की मौजूदगी और चुनाव से पहले नकदी ट्रांसफर का आरोप शामिल था। कॉन्ग्रेस नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी।

बता दें कि स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘संजीवनी योजना’ और ‘महिला सम्मान योजना’ जैसी किसी भी योजना के अस्तित्व से इनकार करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी।