Thursday, December 12, 2024

4 साल तक सेक्स नहीं करेंगी ‘लिबरल महिलाएँ’, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति: ‘4बी मूवमेंट’ का ऐलान, डेटिंग-शादी भी नहीं

डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कट्टरपंथी फेमिनिस्टों ने ऐलान किया है कि वह अब ‘द 4बी मूवमेंट’ चलाएँगी। इस आंदोलन को बड़ी संख्या में लिबरल महिलाओं का समर्थन मिल रहा है। ‘4बी मूवमेंट‘ में महिलाएँ डेट करने, शादी करने, सेक्स करने या बच्चे पैदा करने से इनकार करती हैं।

इसी संबंध में कई महिलाओं ने TikTok पर वीडियो पोस्ट करके उन्होंने घोषणा की है कि वे पुरुषों का विरोध करने के लिए सेक्स हड़ताल पर जा रही है। उनका कहना है कि पुरुषों ने ट्रम्प को वोट दिया और अब उनके साथ सेक्स नहीं किया जाना चाहिए। यह महिलाएँ दावा कर रही हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प महिलाओं के अधिकार छीन लेंगे।

कई लिबरल महिलाओं ने अपने वीडियो में कहा है कि वह अगले 4 साल तक सेक्स हड़ताल कटेंगी क्योंकि ट्रम्प के शासन में गर्भपात पर बैन रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा सेक्स ना करना ही है।

हालाँकि, ट्रम्प पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि वह गर्भपात पर देशव्यापी बैन नहीं लगाएँगे।