Sunday, January 19, 2025

‘रामायण’ में जिंदा सूअर को मार डाला, फिर मंच पर ही बैठकर खाया: थिएटर मालिक समेत 4 पर FIR, राक्षस का रोल करने वाला कलाकार गिरफ्तार

ओडिशा के गंजाम जिले के चिकली गाँव में रामायण के मंचन के दौरान राक्षस का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने मंच पर ही एक जिंदा सूअर को मारकर उसके अंग कच्चे खा लिए। 24 नवंबर 2024 को हुए इस नाटक का वीडियो वायरल होने और दर्शकों के विरोध के बाद पुलिस ने थिएटर मालिक नारायण स्वीन और अभिनेता बिंबाधर गौड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना में शामिल दो अन्य कलाकारों पर भी मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें जहरीले साँपों के साथ खेलते हुए दिखाया गया था। पुलिस ने इन्हें पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपित किया है।

इस नाटक में रामायण काल के राक्षसों की बर्बरता दिखाने के लिए एक जिन्दा सूअर को उल्टा लटका कर दर्शकों के आगे ही मारा गया। यही नहीं, उसके अंगों को भी दर्शकों के आगे अभिनेता द्वारा कच्चा खाया गया।