बिहार के जमुई की एक युवती की जिंदगी कुशीनगर के शमशेर अंसारी उर्फ टाइगर ने बर्बाद कर दी। पाँच साल पहले टाइगर ने फोन पर बात शुरू की, खुद को हिंदू बताकर प्रेम जाल में फँसाया। युवती को धोखे से शादी का झाँसा देकर अपने साथ रखा। बाद में आधार कार्ड से सच सामने आया कि उसका असली नाम शमशेर है। सच जानने पर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमशेर ने कहा, “अगर पहले सच बताया होता, तो तुम मेरे साथ न आती।” फिर उसने जबरन गोमांस खिलाया, धर्म बदलने का दबाव डाला और मारपीट शुरू कर दी। युवती गर्भवती हुई, फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी। बच्चे को जन्म देने के बाद शमशेर से बचकर भागी और कुशीनगर SP संतोष मिश्रा से गुहार लगाई। उसने बताया कि शमशेर ने उसे बुर्का पहनने, नमाज पढ़ने और एसिड अटैक की धमकी दी। SP ने फौरन मुकदमा दर्ज कराया।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर थाना विशुनपुरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त के संबंध में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज की बाईट- #uppolice pic.twitter.com/uSI03kXR6R
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) April 5, 2025
तमकुहीराज CO अमित सक्सेना ने कहा कि विशुनपुरा थाने में शमशेर पर BNS की धारा 69, 191(2), 115(2), 352 के तहत केस दर्ज हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।