Wednesday, July 2, 2025

गर्लफ्रेंड ने कहा- तू मर जा… लड़के ने उसी के घर जाकर खुद को लगा ली आग: मरने से पहले बोला- कर रही थी ब्लैकमेल, पीड़ित पिता का दावा- बचाने की जगह Video बनाती रही लड़की

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवक ने प्रेमिका के घर के बाहर खुद को आग लगा ली। आत्महत्या के प्रयास से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाई। इस वीडियो में प्रेमिका की प्रताड़ना की आपबीती सुनाई। कहा कि प्रेमिका ने कहा, “तू मर जा, फिर मैंने खुद को आग लगा ली।” इस घटना का वीडियो खुद प्रेमिका ने बनाया।

दरअसल, 24 वर्षीय अजय कुशवाहा ने रविवार (15 जून 2025) दोपहर 2.30 बजे खुद को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ कुछ घंटों में उसने दम तोड़ दिया। ग्वालियर पुलिस ने अजय की खुदकुशी के लिए उकसाने पर प्रेमिका, उसके पिता दशरथ मदने, भाई सागर मदने पर मुकदमा दर्ज किया है।

घटना से पहले अजय ने वीडियो भी बनाया। इसमें बताया कि 2016 में उसका प्रेम-संबंध युवती के साथ शुरू हुआ था। साल 2023 में अचानक युवती ने उसे धोखा देना शुरू कर दिया। फिर अजय ने युवती से शादी करने के लिए कहा, तो युवती ने शादी के बदले ₹3 लाख माँगे।

अजय के मुताबिक, युवती ने उसे ब्लैकमेल भी किया। युवती ने कहा कि वह पैसे नहीं देगा तो उस पर झूठा मुकदमा चला देगी। पिता दुर्गेश ने भी अजय को 20 बदमाशों से पिटवाया था। अजय पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में था।