Wednesday, March 5, 2025

राहुल गाँधी पर कोर्ट ने लगाया ₹200 का जुर्माना, 14 अप्रैल को हाजिर होने का भी दिया आदेश: वीर सावरकर के लिए कहा था- अंग्रेजों से लेते हैं पेंशन

लखनऊ की एक अदालत ने कॉन्ग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को कड़ी फटकार लगाई है। राहुल गाँधी पर ₹200 का जुर्माना भी कोर्ट ने ठोंका है। कोर्ट ने यह कार्रवाई एक मामले की सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने पर की है। कोर्ट ने उन्हें अब 14 अप्रैल, 2025 को पेश होने का आदेश दिया है।

राहुल गाँधी पर यह मुकदमा वीर सावरकर पर दिए गए एक बयान के मामले में चल रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर को अपमानित करने वाला एक बयान दिया था। उन्होंने वीर सावरकर को अंग्रेजों से पेशन लेने वाला कहा था। इसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ में एक वकील ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

इस मुकदमे में राहुल गाँधी की तरफ से उनके वकील पेश हुए और दावा किया राहुल व्यस्त हैं और उनकी दिल्ली में कई महत्वपूर्ण बैठक हैं। हालाँकि, कोर्ट ने उनकी यह दलीनें नहीं सुनी। कोर्ट ने कहा है कि यदि अगली सुनवाई पर राहुल गाँधी नहीं आते तो उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।