लखनऊ के गोमती नगर इलाके में दूध बेचने वाले मोहम्मद शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद शरीफ पर आरोप है कि वह दूध देने से पहले कंटेनर में थूकता था, उसकी ये हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह घटना विनय खंड इलाके की है, जहाँ शरीफ ‘पप्पू’ नाम से दूध बेचता था। वायरल वीडियो में वह एक घर में दूध देने जाता है और देने से पहले दूध के कंटेनर में थूकता है। यह शर्मनाक हरकत घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
वीडियो वायरल होते ही लोगों में भारी गुस्सा फैल गया और स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई गई। हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इस वीडियो के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।