उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीफार्मा के छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मोहम्मद फैज को गिरफ्तार किया है। वह एक कॉलेज में सीनियर अकाउंटेंट है। यह कार्रवाई शनिवार (7 जून 2025) को हुई है। मृतक शुभम के पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने प्रताड़ना को खुदकुशी की वजह बताया था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फैज फीस को लेकर शुभम को प्रताड़ित कर रहा था। मामले में छात्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंसिपल, डीन, शिक्षिका और दो कैशियर सहित कुल पाँच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रायबरेली के उधाबंध दुधवन निवासी शुभम कुमार चिनहट थाना क्षेत्र के समर्पण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बीफार्मा का छात्र था। शुक्रवार (6 जून 2025) को कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के दौरान सीनियर अकाउंटेंट मोहम्मद फैज ने फीस ना जमा करने को लेकर उसको सबके सामने बेइज्जत किया था। घटना के बाद शुभम ने हॉस्टल में फाँसी लगा कर जान दे दी थी।
चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। कॉलेज प्रशासन की भूमिका की भी गहनता से जाँच की जा रही है।