Thursday, July 17, 2025

पंजाब में खालिस्तानियों से हमदर्दी रखने वाली पार्टी का उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, केवल 171 वोट मिले: लुधियाना उपचुनाव में AAP की जीत

पंजाब के लुधियाना-पश्चिम विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया था। संजीव अरोड़ा ने ये सीट 10 हजार के ज्यादा अंतर से जीत ली। उन्हें 35 हजार से ज्यादा वोट मिले। दूसरे नंबर पर कॉन्ग्रेस और तीसरे नंबर पर बीजेपी रही।

इस उप-चुनाव में खालिस्तान समर्थक राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) (सिमरजीत सिंह मान) ने भी कैंडिडेट खड़ा किया था, जिसके लुधियाना की जनता से सिरे से खारिज कर दिया। शिअद-मान के कैंडिडेट नवनीत सिंह गोपी को NOTA से भी कम वोट मिले।

एक तरफ नोटा को कुल 763 वोट मिले, तो नवनीत गोपी को महज 171 वोट। वो सातवें नंबर पर रहा और नोटा को भी कैंडिडेट मान ले तो आठवें नंबर पर। उससे ज्यादा वोट तो निर्दलीय अल्बर्ट दुआ को मिल गए, जिसने 280 वोट हासिल किए।

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट

बता दें कि इस सीट पर AAP के MLA रहे गुरप्रीत गोगी बस्सी की जनवरी में मौत हो गई थी, जिसके बाद ये सीट खाली थी। अब संजीव अरोड़ा यहाँ के नए विधायक बन गए हैं।