Saturday, March 8, 2025

मध्य प्रदेश में धर्मांतरण कराने वालों को होगी फाँसी: मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, महिला दिवस पर बोले- बेटियों से दुराचार करने वाले को छोड़ेंगे नहीं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 8 मार्च 2025 को राज्य में धर्मांतरण कराने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि राज्य में धर्मांतरण कराने वालों को फाँसी की सजा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “धर्मांतरण और दुराचरण किसी भी तरह की व्यवस्था के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि हम अपने समाज के अंदर इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग मासूम बेटियों के साथ दुराचार करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वह बोले, “हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को छोड़ने वाली नहीं है। हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं।”