Thursday, February 20, 2025

नर्मदा परिक्रमा कर रही महिला श्रद्धालुओं पर मस्जिद के पास थूका, मध्य प्रदेश पुलिस ने मोहसिन-इस्लाम गैंग की निकाली परेड: हिंदू बोले- सरकारी जमीन पर बना ढाँचा ध्वस्त हो

मध्य प्रदेश के देवास जिले स्थित खातेगाँव थाना क्षेत्र में आने वाले तमखान गाँव में 17 फरवरी को नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं प थूकने को लेकर मामला गरमा गया है। इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार (19 फरवरी) को शहर पूरी तरह बंद रखा और केसरिया ध्वज लेकर रैली निकाली। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नाम से एडिशनल एसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि यह घटना तमखान की मस्जिद के सामने हुई है और वहाँ के मौलवी और सदर ने भी श्रद्धालुओं से अभद्रता की। इन सभी लोगों पर कार्रवाई की माँग की गई है। हिंदू संगठनों का यह भी आरोप है कि मस्जिद सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बनाई गई है। वहाँ अनैतिक, अवैध और असंवैधानिक गतिविधियाँ संचालित होती हैं। अवैध मस्जिद और मकानों को ध्वस्त करने की माँग भी की गई है।

हिंदू कार्यकर्ताओं ने कहा कि तमखान के असामाजिक तत्व अवैध रूप से रेत उत्खनन का काम भी करते हैं। इसलिए उनकी नाव एवं मशीनें जब्त की जाए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रास्तों को बंद कर दिया। दरअसल, बड़वानी निवासी प्रकाश यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से नर्मदा परिक्रमा कर रहे थे। जब वे तमखान मस्जिद के सामने से गुजरे तो मुस्लिम लड़कों से कहा-सुनी हो गई।

मुस्लिम लड़के उनसे और उनकी पत्नी से अभद्रता करने लगे। इस दौरान आरोपितों ने उनकी पत्नी पर थूक भी दिया। पुलिस ने मोहसिन, अकरम और इस्लाम नाम के आरोपितों को गिरफ्तार करके उनका परेड निकाला। वहीं, एक अन्य आरोपित फरार है। बता दें कि हाल ही में देवास जिले के 54 गाँवों/कस्बों के नाम बदलने का निर्णय लिया गया था। इनमें से एक गाँव तमखान भी शामिल है, जिसका नाम कान्हापुर करना है।