मध्य प्रदेश में एक महीना पहले 16 साल की एक छात्रा ने ग्वालियर किले से कूदकर अपनी जान दे दी थी। उस समय उसका बॉयफ्रेंड भी वहाँ मौजूद था। पुलिस का कहना है कि लड़के की सगाई होने वाली थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। उस दौरान छात्रा ने गुस्से में कहा कि वह किले से कूद कर अपनी जान दे देगी। इस पर नाबालिग छात्रा के प्रेमी ने कहा, “तू कूद जा, मैं भी कूद जाऊँगा।”
इतना सुनते ही लड़की किले से कूद गई। उसके बाद घबराकर 17 साल का नाबालिग प्रेमी वहाँ से फरार हो गया। हालाँकि, जाते-जाते उसने लड़की के घर फोन करके कह दिया कि उसकी बेटी सुसाइड करने जा रही है। मृतक अपनी दो सहेलियों के साथ बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए किले पर पहुँची थी। लगभग 60 फीट ऊँचाई से पत्थरों पर गिरने के कारण उसके शरीर की 20 से हड्डियाँ टूट गई थीं।