Tuesday, March 18, 2025

जबलपुर में श्रीराम कॉलेज की BTech छात्रा से रेप: छात्र संगठन बुलडोजर लेकर कॉलेज पहुँचे, नूर मोहम्मद को फाँसी देने की माँग

मध्य प्रदेश के जबलपुर में श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा ने नूर मोहम्मद नाम के युवक पर रेप का आरोप लगाया है। नूर मोहम्मद छात्रा के साथ ही पढ़ता है। छात्रा ने कहा है कि नूर मोहम्मद उसे घुमाने ले गया और यहीं उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके वीडियो भी बना लिए।

छात्रा ने नूर मोहम्मद के एक दोस्त सत्यम अवस्थी पर भी रेप का आरोप लगाया है। सत्यम अवस्थी ने नूर मोहम्मद से छात्रा के विवाद के बाद मदद माँगी थी। सत्यम ने उसे एक कमरे में ले जाकर रेप किया। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने कहा है कि छात्रा के साथ लव जिहाद हुआ है।

छात्रा ने 25 अक्टूबर को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने नूर मोहम्मद और सत्यम अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश के छात्र संगठन इस मामले में गुरुवार (7 नवम्बर, 2024) को श्रीराम कॉलेज में बुलडोजर लेकर पहुँचे और नूर मोहम्मद को फांसी देने की माँग की है।