मध्य प्रदेश के खंडवा में एक नाबालिग लड़के को उसकी सगी माँ और सौतेले पिता ने धर्म बदलने के लिए मजबूर किया और जंजीरों से बाँध कर रखा। नाबालिग ने मंगलवार (4 मार्च) को जंजीर में जकड़े होने वीडियो जारी करके मदद माँगी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस नाबालिग के घर पहुँची और जंजीरों को काटकर उसे थाने लेकर आई। पुलिस ने उसकी माँ और सौतेले पिता के खिलाफ धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
8वीं कक्षा तक पढ़े नाबालिग का आरोप है कि करीब 12 साल पहले उसके पिता का निधन हो गया। इसके दो साल बाद उसकी माँ ने रऊफ शाह नाम के एक मुस्लिम से निकाह कर लिया और मुस्लिम बन गई। रऊफ की यह दूसरी शादी थी। कुछ समय के बाद उसकी माँ और रऊफ उस पर भी इस्लाम अपनाने का दबाव बनाने लगे। जब उसने मना किया तो उसे जंजीरों में बाँध दिए और रोजा रखने का दबाव बनाने लगे।
पुलिस ने नाबालिग की माँ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि बेटा नशा करता है और घर में झगड़ा करता है। इसको लेकर उसे बाँध दिया गया है। इसको लेकर एक-दो बार पुलिस रिपोर्ट भी हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने उसे जमानती नोटिस देकर छोड़ दिया है। वहीं, पुलिस रऊफ की तलाश कर रही है। रऊफ ट्रक चलाने का काम करता है।