मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार (1 अप्रैल 2025) से प्रदेश के 19 प्रमुख धार्मिक स्थलों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। जिन धार्मिक स्थलों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंदसौर, अमरकंटक, ओरछा, मंडलेश्वर सहित कई धार्मिक नगर शामिल हैं।
इसके अलावा मंडला, मुलतई, अमरकंटक, सलकनपुर, कुंडलपुर, बंदकपुर, बर्मनकलान, बर्मनखुर्द और लिंगा ग्राम पंचायत भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह निर्णय धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह फैसला सोमवार (24 जनवरी 2025) को खरगोन के महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था।
दरअसल, 1 अप्रैल को इन स्थलों से सभी शराब की दुकानें हटा दी गई हैं। हालांकि, महेश्वर और मंडलेश्वर में पहले ही 2016 से शराब बिक्री पर रोक लगी हुई थी, क्योंकि ये क्षेत्र नर्मदा नदी के 5 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। धार्मिक संस्थानों और आम लोगों ने सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है।