Monday, March 31, 2025

मैहर में माँस-मछली-अंडे की बिक्री पर रोक, नवरात्र भर नहीं मिलेगा माँसाहार : मध्य प्रदेश के 17 पवित्र शहरों में शराब बंदी भी लागू

मध्य प्रदेश में नवरात्रि और बड़े त्योहारों के मौके पर मांस की बिक्री बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत माता शीतला देवी की नगरी मैहर में 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि मेले के लिए प्रशासन ने मांस, मछली और अंडे की दुकानों पर रोक लगा दी है।

एसडीएम विकास सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक माहौल का सम्मान करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।

इसके अलावा, राजधानी भोपाल और इंदौर में भी चैती चांद रविवार (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के भोपाल और इंदौर में भी चैती चांद (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी। ये फैसला बीजेपी नेता राकेश सिंह और विधायकों की माँग के बाद लिया गया।

राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 से मैहर सहित 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद होंगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वाले बच नहीं पाएँगे।