मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गाँव में शनिवार (15 मार्च 2025) को बड़ा बवाल हो गया। एक जनजातीय परिवार ने सनी द्विवेदी नाम के युवक को बंधक बनाकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसे बचाने पहुँची पुलिस टीम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई।
इस हमले में शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती और हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका को गंभीर चोटें आईं, तहसीलदार के हाथ-पैर टूट गए। 8 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान महिला SDOP और महिला SI ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद दो महीने पहले अशोक कुमार की सड़क हादसे में मौत से जुड़ा है, जिसे जनजातीय परिवार हत्या मानता था और सनी पर शक था। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गाँव में धारा 163 (144) लागू कर दी।
रीवा रेंज के डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। मध्य प्रदेश के डीजीपी ने एएसआई की मौत पर दुख जताया है।