OpIndia is hiring! click to know more
Sunday, April 13, 2025

30 साल से सरकारी जमीन पर चल रहा था अवैध मदरसा, वक्फ कानून लागू होते ही संचालक ने खुद गिरवाया: मध्य प्रदेश के पन्ना का Video

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा कर एक अवैध मदरसा करीब 30 साल से चलाया जा रहा था। लेकिन वक्फ कानून के अमल में आते ही संचालक ने शनिवार (12 अप्रैल 2025) को खुद ही इस मदरसे को गिरवा दिया।

इस अवैध मदरसे का काफी समय से विरोध हो रहा था। इसके नाम पर बड़े पैमाने में चंदा भी लिया जा रहा था, जिसकी जाँच की जा रही है। पन्ना जिले की बीडी कॉलोनी में स्थित अवैध मदरसा की शिकायत प्रशासन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा से भी की गई थी।

शिकायत के बाद एसडीएम ने मदरसा संचालक को नोटिस जारी किया था। प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही संचालक ने मजदूर लगाकर और बुलडोजर बुलाकर मदरसे को ध्वस्त करवा दिया।

मदरसा संचालक अब्दुल रऊफ कादरी का कहना है कि उसने ग्राम पंचायत से अनुमति ली थी। लेकिन अब यह क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत चला गया है, इसलिए निर्माण अवैध हो गया था।