Monday, March 10, 2025

पब्लिक टॉयलेट पर युवाओं ने लगाया ‘औरंगजेब शौचालय’ का पोस्टर, फिल्म छावा देखने के बाद अनूठे तरीके से जताया विरोध: फोटो-वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के धार में फिल्म ‘छावा’ से प्रभावित होकर हिंदराज युवा संगठन के कुछ युवाओं ने रविवार (9 मार्च 2025) को त्रिमूर्ति चौराहे पर नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय का नाम बदलकर ‘औरंगजेब शौचालय’ कर दिया। उन्होंने शौचालय पर ‘औरंगजेब शौचालय’ का पोस्टर और मूत्रालय पर औरंगजेब की तस्वीरें लगा दीं।

संगठन के संस्थापक पंकज जाधव ने कहा, “फिल्म ‘छावा’ से पता चला कि औरंगजेब ने हिंदुओं पर अत्याचार किए और धार्मिक स्थानों को तोड़ा। इसलिए हमने ये कदम उठाया ताकि एक गंदे व्यक्ति को गंदे स्थान से जोड़ा जाए।”

शौचालय पर लगे पोस्टर

युवाओं ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को खबर मिली। रविवार (9 मार्च 2025) शाम तक पुलिस ने पोस्टर और तस्वीरें हटा दीं। पंकज ने आगे कहा, “हमारा मकसद लोगों को औरंगजेब के कृत्यों के बारे में जागरूक करना था। हमने कुछ गलत नहीं किया।” यह घटना अब शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हिंदराज युवा संगठन का कहना है कि वे अपने तरीके से इतिहास की सच्चाई सामने लाना चाहते थे।