Tuesday, March 18, 2025

22 साल की लड़की, बहन की शादी में नाचते-नाचते गिर पड़ी… फिर न उठी: हार्ट अटैक से डांस फ्लोर पर ही मौत

22 साल की परिणीता जैन की मौत एक शादी समारोह में नाचते हुए हार्ट अटैक से हो गई। घटना मध्य प्रदेश के विदिशा की है। मृतका इंदौर की रहने वाली थी और अपने मामा की बेटी में शामिल होने के लिए गुना से विदिशा आई थी।

इस घटना के बाद शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई। जैसे-तैसे रस्में पूरी की गई। रिपोर्ट्स के अनुसार 8 फरवरी 2024 को विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में चल रहे शादी समारोह में परिणीता डांस कर रही थी। अचानक ही वह स्टेज पर गिर पड़ी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जाँच में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। परिजनों के अनुसार परिणीता पूरी तरह स्वस्थ थी। उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। ऐसे में उसे अचानक आए हार्ट अटैक से हर कोई सकते में है।