दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर देख आम आदमी पार्टी की हालत खस्ता है। बड़े-बड़े नेता अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। इसी लिस्ट में एक नाम राखी बिड़ला का भी है जो कुछ समय पहले कश्मीरियों पंडितों के दर्द पर ठहाके मारकर हँसने के कारण वायरल हुई थीं।
आम आदमी पार्टी की नेता राखी बिड़ला को इस बार AAP ने मादीपुर विधानसभा सीट से उतारा था। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, राखी बिड़ला पीछे चल रही हैं। उन्हें टक्कर दे रहे हैं भाजपा के कैलाश गंगवाल।
‘ताजा आँकड़ों के मुताबिक भाजपा के कैलाश गंगवाल 343 वोटों से आगे हैं। उन्हें अब तक 8332 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद आम आदमी पार्टी की राखी बिड़ला को अब तक 7989 वोट मिले हैं।