बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के एक मदरसे में पढ़ाने वाला 40 वर्षीय मौलवी दीनी तालीम लेने आई अपनी ही नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज करके शनिवार (28 दिसंबर) को आरोपित को दबोच लिया। इसके साथ ही पीड़िता को भी बरामद कर लिया गया। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के थाना क्षेत्र मनियारी का है। मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा काफी दिनों से लापता थी।
छात्रा के परिजनों ने कई दिनों तक अपनी बेटी की खोजबीन की। निराश होकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने जाँच के दौरान पाया कि छात्रा को भगाने में मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी का हाथ है। आखिरकार मौलवी को बरियारपुर थानाक्षेत्र के एक गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता भी यहीं बरामद हो गई, जिसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।