Friday, March 14, 2025

बाल नोचे, जमीन पर घसीटा, मुक्के मारे: बेंगलुरु में छात्राओं को प्रताड़ित करने वाला मदरसा टीचर गिरफ्तार, सामने आई वीडियोज

बेंगलुरु में पुलिस ने एक मदरसा टीचर को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने चार लड़कियों को बेरहमी से मारा-पीटा। पीड़िचाओं में एक की उम्र 11 साल की ही थी।

घटना 16 फरवरी को बेंगलुरु के हेगड़े नगर इलाके में हुई। आरोपित टीचर की पहचान मोहम्मद हसन के तौर पर हुई है। कहीं उसे मदरसा हॉस्टल के इनचार्ज का बेटा कहा जा रहा है तो कहीं भाई बताया रहा है। सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया कि वो लड़की को घसीट और मार रहा था।

पुलिस के पास इस मामले में 11 वर्षीय पीड़िता की माँ ने शिकायत दी। जाँच के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची उस मदरसे में पाँचवी क्लास में पढ़ती थी और जुलाई 2024 में हॉस्टल में रह रही छी