बेंगलुरु में पुलिस ने एक मदरसा टीचर को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने चार लड़कियों को बेरहमी से मारा-पीटा। पीड़िचाओं में एक की उम्र 11 साल की ही थी।
WARNING: DISTURBING VISUALS
— Treeni (@TheTreeni) February 21, 2025
Watch how frightened Muslim girls wait at the entrance of the principal's room at this Bengaluru Madrasa.
Teacher Mohammad Hassan, who is also the brother of the principal, grabs children by their hair, brutally tortures them. He also twists… pic.twitter.com/bDIIZU0ovV
घटना 16 फरवरी को बेंगलुरु के हेगड़े नगर इलाके में हुई। आरोपित टीचर की पहचान मोहम्मद हसन के तौर पर हुई है। कहीं उसे मदरसा हॉस्टल के इनचार्ज का बेटा कहा जा रहा है तो कहीं भाई बताया रहा है। सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया कि वो लड़की को घसीट और मार रहा था।
पुलिस के पास इस मामले में 11 वर्षीय पीड़िता की माँ ने शिकायत दी। जाँच के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची उस मदरसे में पाँचवी क्लास में पढ़ती थी और जुलाई 2024 में हॉस्टल में रह रही छी