Friday, June 20, 2025

CBSE स्कूल के कैंपस में अवैध मदरसा चला रहा था अरशद खान, खाड़ी से होती थी फंडिंग: 15 साल के छात्र की सुसाइड घटना के बाद खुलासा, जाँच करेगी UP पुलिस

लखनऊ के मलीहाबाद के सफा पब्लिक स्कूल में 5वीं के छात्र 15 वर्षीय अल्तमस खान का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस के साथ राज्य का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भी मामले की जाँच करेगा। यह स्कूल सीबीएसई से संबद्ध था। वहीं, इस स्कूल के परिसर में मदरसा भी चलाया जा रहा था, जो कि अवैध था। अब इसकी भी जाँच होगी।

इस स्कूल का प्रबंधक अरशद खान है। अल्तमश के भाई खान अब्दुल कुद्दूस की शिकायत पर मलीहाबाद पुलिस ने प्रिंसिपल एंथोनी थॉमस, स्कूल प्रबंधन अरशद खान एवं अब्दुल हाफिज सहित कई लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शुरुआती जाँच में यह बात सामने आई है कि स्कूल में स्थित मदरसे के लिए खाड़ी देशों से लाखों रुपए की फंडिंग हो रही थी।

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, जाँच में ये भी सामने आया है कि स्कूल परिसर में ही एक मस्जिद भी बनी हुई है। मस्जिद में पाँचों वक्त की नमाज होती है। इसके हॉस्टल में 43 बच्चे रहते हैं। इस समय 13 बच्चे परीक्षा देने के लिए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर में दो साल पहले स्वतंत्रता दिवस की जगह 14 अगस्त (पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस) पर ही झंडा फहरा दिया गया था।