उत्तराखंड के रामनगर में बिना वैध दस्तावेज के चलाए जा रहे मदरसे को प्रशासन ने सील कर दिया है। रामनगर SDM के निर्देश पर तहसीलदार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सब इन्स्पेक्टर और राजस्व टीम द्वारा मदरसा मिफ्तुल उलूम की जाँच की गई।
जाँच के दौरान जब मदरसे से संबंधित दस्तावेज माँगे गए, तो मदरसे में मौजूद लोग कोई भी कागज नहीं दिखा सके। जाँच में अधिकारियों को ये भी पता चला कि मदरसे बिना किसी सरकारी अनुमति के चल रहा था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मदरसा को सील कर दिया।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम बच्चों के भविष्य और सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है। डीएम ने बताया की अभी तक नैनीताल में 27 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। प्रशासन ने अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को भी चेतावनी दी है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज अपडेट करें, नहीं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया की पहले भी रामनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों को लेकर सर्वे कराया गया था। इस कार्रवाई के तहत उन्हें नोटिस भी दिया गया था।