बेंगलुरु में 29 साल की महालक्ष्मी की लाश 59 टुकड़ों में फ्रीज में मिली थी। मर्डर के इस मामले में संदिग्ध आरोपित मुक्ति रंजन राय ने आत्महत्या भी कर ली। उसके पास से पुलिस को जो डायरी मिली है, उससे हत्या के कारणों का पता चला है।
आरोपित मुक्ति रंजन राय के भाई सत्या ने बताया है कि दोनों रिलेशन में थे। महालक्ष्मी हमेशा मुक्ति रंजन को शादी के लिए कहती थी। सत्या के अनुसार इसके लिए वो मारपीट भी करती थी। 3 सितंबर 2024 की रात को शादी के लिए हुए झगड़े के बाद मुक्ति रंजन ने महालक्ष्मी की गला घोंट कर हत्या कर दी और लाश के 59 टुकड़े कर दिए।
New revelations in the #Bengaluru murder case have raised questions about the victim’s character after the accused, Mukthiranjan Roy’s brother levelled serious allegations against the victim Mahalaxmi.#OmmcomNewshttps://t.co/uvZ4VUEYER
— Ommcom News (@OmmcomNews) September 26, 2024
सत्या ने यह भी बताया है कि महालक्ष्मी हमेशा ही पैसे और गहने की डिमांड करती रहती थी। दोनों एक बार घूमने के लिए केरल गए थे, जहाँ महालक्ष्मी ने मुक्ति रंजन को पुलिस से यह कह कर गिरफ्तार करवाया था कि वो किडनैपर है। इससे पहले महालक्ष्मी के पति ने उसके बॉयफ्रेंड अशरफ पर शक जताया था।