प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में किन्नड़ अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी माँ पर जानलेवा हमला होने की खबर है। घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 16 में 13 फरवरी 2025 को रात 10 बजे की है।
बताया जा रहा है घटना के वक्त कल्याणी नंद गिरी की कार को हमलावरों ने आशीर्वाद लेने के बहाने रोका और जैसे ही वो बाहर निकलीं उनपर आधा दर्जन युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। इस दौरान उनके तीन शिष्य भी घायल हुए हैं।
सबको महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है कि सबकी हालत स्थिर है उन्हें मामूली चोट आई हैं। पुलिस अब इस मामले की जाँच कर रही है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हमला किन्नड़ अखाड़े के भीतर चल पहे विवाद से संबंधी भी हो सकता है। इस घटना से पहले बता दें कि 9 फरवरी को परी अखाड़े की जगदगुरु हिमांगी सखी ने कल्याणी नंद गिरी और अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया था।