Monday, July 7, 2025

पुणे में ‘डिलीवरी एजेंट’ ने 22 साल की युवती का किया रेप, कूरियर के बहाने फ़्लैट में घुसा था: ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो भी बनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे में 22 साल की युवती से अज्ञात व्यक्ति ने रेप किया। आरोपित ने खुद को डिलीवरी एजेंट बताया और घर में घुसा। फिर युवती को बेहोश कर बलात्कार किया। इसके बाद युवती के फोन में किसी को न बताने की धमकी वाला वीडियो भी बनाया। इसमें कहा कि उसने पीड़िता के अश्लील तस्वीरें ली हैं, अगर रेप के बारे में किसी को बताया तो उन्हें वायरल कर देगा। साथ ही दोबारा लौटने को भी कहा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला बुधवार (02 जुलाई 2025) का है। जब युवती कोंढवा स्थित अपने फ्लैट में अकेली थी। बैंक से कूरियर देने ‘डिलीवरी एजेंट’ ने दरवाजे पर घंटी बजाई। पीड़िता ने खोला, फिर एजेंट ने हस्ताक्षर करने को कहा। जैसे ही युवती भीतर बेडरूम में पैन लेने गई। इतने में एजेंट घर के भीतर घुस गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। फिर युवती के साथ रेप किया।

होश आने पर पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने BNS की धारा 64 और 77 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। DCP शिंदे ने बताया कि आरोपित ने पीड़िता को बेहोशी की दवा खिलाकर रेप किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।