Friday, April 4, 2025

सगाई के बाद मंगेतर को रास्ते से हटाना चाहती थी महिला, ₹1.50 लाख में दे दी सुपारी: हमले में बाल-बाल बचा, 6 गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में एक महिला ने अपनी शादी से बचने के लिए मंगेतर की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने इस साजिश में शामिल महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय मयूरी सुनील डांगड़े की सगाई कर्जत तालुका के माही जलगाँव निवासी सागर जयसिंह कदम से हुई थी। लेकिन सगाई के बाद मयूरी ने उससे शादी न करने का फैसला किया और उसे रास्ते से हटाने के लिए खतरनाक योजना बनाई।

उसने पाँच लोगों को कुल 1.5 लाख रुपये की सुपारी देकर कदम की हत्या करवाने की कोशिश की। 27 फरवरी को पुणे-सोलापुर हाईवे पर दौंड के पास कदम पर हमला किया गया। हालाँकि, वह हमले में बच गया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जाँच के दौरान पुलिस ने आदित्य शंकर डांगड़े, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जारे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में खुलासा हुआ कि मयूरी ही इस साजिश की मास्टरमाइंड थी। फिलहाल, सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और आगे की जाँच जारी है।