Saturday, July 12, 2025

संभाजीनगर में हिंदू युवक की मस्तान कुरैशी ने साथियों संग मिल की हत्या, अगले ही दिन अदालत ने सभी 5 आरोपितों को दी जमानत

महाराष्ट्र के संभाजीनगर के मुकुंदवाड़ी इलाके में गुरुवार (19 जून 2025) की रात मस्तान कुरैशी नाम के मुस्लिम कसाई और उसके साथियों ने हिंदू युवक नितिन सोनाजी संकपाल को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में नितिन के भाई सचिन संकपाल और उनके दोस्त दत्ता जाधव गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन-सचिन और दत्ता रात के खाने के बाद एक चिकन दुकान के पीछे पेशाब करने गए थे, तभी मस्तान कुरैशी नामक व्यक्ति ने इसका विरोध किया। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।

आरोप है कि मस्तान कुरैशी और उसके दोस्तों ने नितिन और उसके भाई पर हमला कर दिया, उसी हमले के दौरान मस्तान कुरैशी ने माँस काटने वाला चाकू उठाकर तीनों पर हमला कर दिया। जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मस्तान कुरैशी उर्फ नन्ना, समीर खान, बाबर शेख, साजिद कुरैशी और नासिर खान को गिरफ्तार किया है। इन पर BNS 2023 और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। हालाँकि अगले ही दिन शुक्रवार (20 जून 2025) को आरोपितों को जब कोर्ट में पेश किया गया, उन्हें तुरंत जमानत मिल गई।