Monday, March 10, 2025

आगरा में छत्रपति शिवाजी तो संगमेश्वर में संभाजी महाराज का स्मारक बनवाएगी महाराष्ट्र सरकार, बजट में आंबेडकर-वाजपेयी-ठाकरे के मेमोरियल का भी ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा में वित्त मंत्री अजित पवार ने 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कई स्मारकों की घोषणा की गई। अजित पवार ने संभाजी महाराज के नाम पर संगमेश्वर में स्मारक बनाने का ऐलान किया।

विधानसंभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इंदु मिल्स में बने बाबासाहेब आंबेडकर मेमोरियल का काम जल्द पूरा करने का भरोसा दिया। मुंबई में बालासाहेब ठाकरे का भव्य स्मारक बन रहा है, इसके दूसरे चरण के लिए 220 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

देवेंद्र फडणवीस सरकार ने मराठी अस्मिता पर जोर देते हुए आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने का फैसला लिया, जहाँ से वे मुगलों की कैद से निकले थे। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनका स्मारक बनाने का ऐलान हुआ।

इसके साथ ही मराठी भाषा सम्मान दिवस 3 अक्टूबर को मनाने का फैसला लिया गया, विशेषकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के सवालों के जवाब में।