Sunday, June 22, 2025

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को नहीं मिलेंगे ₹10 करोड़, महायुति की कार्यवाहक सरकार ने ‘प्रशासनिक भूल’ पर लगाई रोक: इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती के नाम पर जारी हुआ था आदेश

महाराष्ट्र की कार्यवाहक सरकार ने राज्य के वक्फ बोर्ड को ₹10 करोड़ की निधि देने के फैसले पर रोक लगा दी है। सरकार ने बताया है कि पैसा देने का यह फैसला एक प्रशासनिक गलती के चलते हुआ था। मुख्य सचिव सुजीता सौनिक ने स्पष्ट किया कि यह आदेश बिना जाँच के अनजाने में जारी कर दिया गया, जिसके कारण बोर्ड के लिए धनराशि की गलत मंजूरी हो गई।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने 28 नवम्बर, 2024 को एक आदेश जारी करके राज्य के वक्फ बोर्ड को ₹10 करोड़ का आवंटन किया था। इस संबंध में सरकारी आदेश अल्पसंख्यक विभाग ने जारी किया था। बताया गया था कि महाराष्ट्र सरकार ने यह पैसा वक्फ बोर्ड के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने के लिए दिया था। 

पैसा दिए जाने की खबर सामने के आने के बाद विपक्ष समेत हिंदूवादी पार्टियों ने इसका विरोध किया था। कह गया कि एक तरफ वक्फ पर कर्नाटक, केरल और देश के बाक़ी हिस्सों में जमीनों पर अवैध दावा करने के आरोप लग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें फंड दिया जा रहा है।