Friday, February 28, 2025

महाराष्ट्र के भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 8 की मौत और 7 घायल: 5 किमी तक सुनी गई धमाके की आवाज

महाराष्ट्र के भंडारा के जवाहरनगर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में 8 लोगों की जान चली गई जबकि 7 घायल हुए हैं

पुलिस मौके पर पहुँच जाँच कर रही है जबकि राहत एवं बचाव टीमों ने घटनास्थल पर अपना काम शुरू कर दिया है। उनके अलावा घटनास्थल पर दमकल विभाग, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक, धमाका आज सुबह लगभग 10 बजे हुआ। ब्लास्ट इतनी तेज था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक गिरे। वहीं छत भी ढह गई जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया। बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज 5 किलोमीटर तक सुनाई पड़ी थी।