पुलिस मौके पर पहुँच जाँच कर रही है जबकि राहत एवं बचाव टीमों ने घटनास्थल पर अपना काम शुरू कर दिया है। उनके अलावा घटनास्थल पर दमकल विभाग, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, धमाका आज सुबह लगभग 10 बजे हुआ। ब्लास्ट इतनी तेज था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक गिरे। वहीं छत भी ढह गई जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया। बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज 5 किलोमीटर तक सुनाई पड़ी थी।