Saturday, April 19, 2025

खिलौने का लालच दे 10 साल की बच्ची को घर ले गया आसिफ अंसारी, रेप के बाद रेत दिया गला: छठी मंजिल से फेंक दी लाश

महाराष्ट्र के ठाणे में 10 साल की बच्ची की रेप के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसका शव छठी मंजिल नीचे फेंक दिया गया। 7 अप्रैल 2025 को पुलिस ने 20 साल के आरोपित आसिफ अंसारी को पकड़ लिया।

मामला ठाणे के मुंब्रा इलाके के सम्राट नगर स्थित एक आवासीय इमारत की है। जोरदार आवाज के बाद जब लोगों ने खोजबीन की तो वेंटिलेशन शाफ्ट के नीचे बच्ची का शव मिला। शुरुआत में इसे हादसा माना गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से रेप का खुलासा हुआ।

इसके बाद आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए और पुलिस ने अंसारी को दबोचा। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) और 238 (अपराध के सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में अंसारी ने बताया कि बच्ची पास की ही बिल्डिंग में रहती थी। खिलौने का लालच देकर वह उसे अपने घर लाया। रेप के बाद उसका गला रेत दिया। फिर शव को बाथरूम की खिड़की से वेंटिलेशन शाफ्ट में फेंक दिया।