जैन मत के 24वें तीर्थंकर भगवान वर्धमान महावीर की जयंती 10 अप्रैल 2025 को देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है। देश भर में भगवान महावीर की भव्य झाकियाँ निकाली जा रही हैं। इस दौरान जैन मुनि भट्टारक प्रमेय सागर ने कहा कि जैन और सनातन धर्म एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि जो हिंदुस्तान में रहता है वह हिंदू कहलाएगा, चाहे वो किसी भी धर्म को मानने वाला हो।
जैन मुनि ने आगे कहा कि महावीर स्वामी का संदेश सिर्फ जैन धर्म के लोगों के लिए नहीं है, बल्कि यह सभी लोगों के लिए है। भारत के उद्भव से ही जैन और सनातन धर्म एक-दूसरे के पूरक रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम और भगवान महावीर एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि राम के ‘रा’ से ऋषभदेव और ‘म’ से महावीर, दोनों नाम एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति, चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम, सिख, ईसाई, मुस्लिम हो… सभी हिंदू कहलाएँगे।