Tuesday, December 10, 2024

इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को मिले ₹10 करोड़, भाजपा बोली- फैसला प्रशासनिक स्तर पर हुआ, कार्यवाहक सरकार को अधिकार नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद महायुति सरकार ने राज्य के वक्फ बोर्ड को ₹10 करोड़ का आवंटन किया है। यह आवंटन तत्काल प्रभाव से किया गया है। इस संबंध में सरकारी आदेश अल्पसंख्यक विभाग ने जारी किया है।

महाराष्ट्र सरकार ने यह पैसा वक्फ बोर्ड के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने के लिए दिया है। महाराष्ट्र भाजपा ने कहा है कि यह फैसला संभवतः प्रशासनिक स्तर पर लिया गया है क्योंकि राज्य में वर्तमान में कार्यवाहक सरकार है, जिसे नीतिगत फैसले लेने का अधिकार नहीं है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के मॉनसून सत्र में वक्फ बिल लाने के बाद से वक्फ बोर्ड और उसके जमीनों को कब्जाने के मामलों पर विवाद चल रहा है। ऐसे में उसे पैसों के आवंटन पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं।